LPG Gas Cylinder: जैसा की आपको पता है कि हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है, आज की इस खबर में हम आपको साल 2025 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में क्या बदलाव हो सकते हैं, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं. मौजूदा समय में और मार्केटिंग कंपनियों की तरफ केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ही थोड़ी कमी की गई है, अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं.
LPG गैस सिलेंडर की कीमत
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की बात की जाए, तो पिछले काफी समय से इसकी कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी कीमत 800 रूपये के आसपास ही बनी हुई है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपको घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 803 या 805 रुपए में मिल जाएगा. इसके विपरीत, कई सारी राज्य सरकारों की तरफ से ऐसी योजनाएं भी चलाई जा रही है जिसमें आपको बेहद ही कम कीमतों में गैस सिलेंडर मिल रहा है.
मात्र 450 रूपये मिल रहा सिलेंडर(LPG Gas Cylinder)
जैसे की राजस्थान सरकार अब उज्ज्वला योजना के साथ-साथ बीपीएल कार्ड धारकों को भी मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे है, इसी प्रकार हरियाणा सरकार की तरफ से भी 500 रूपये में गैस सिलेंडर का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
पिछले काफी समय से नहीं हुआ है कोई बड़ा बदलाव
मौजूदा समय में जो मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर को 1818 रुपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है. आखरी बार दिसंबर महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला था, वही घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत वैसे की वैसे ही समान बनी हुई है. इसमें कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. दिन- प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की वजह से छोटी सी सैलरी में आम लोगों का गुजारा कर पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे वह भी इंतजार कर रहे है कि जल्द ही सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी कमी करें जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिले.