JNVST Exam Cut Off Update: अगर आपके विद्यार्थी भी JNVST एग्जाम में शामिल हो रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि पहली परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को करवाया गया था, कक्षा 9वी के लिए परीक्षा का आयोजन भी हाल ही में करवाया गया है, अब दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है. खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही इसे जुड़ा हुआ रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
क्या रह सकती है कट ऑफ लिस्ट(JNVST Exam Cut Off Update)
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से लगभग हर साल 50000 से ज्यादा विद्यार्थियों को एडमिशन का मौका दिया जाता है. लाखों की संख्या में विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल भी होते हैं. कक्षा 9वी और छठी के लिए ही परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है, आप स्थानीय भाषा व अंग्रेजी में परीक्षा दे सकते हैं. आंसर की भी जारी हाल ही में की गई है, उसके अनुसार आप अपने नंबर भी चेक कर सकते हैं. आपको navoday.gov.in पर सभी डिटेल जानकारी मिल जाएगी.
Also Read:- 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ी खबर आई सामने, अब मिलेगा ये फायदा
रिजल्ट चेक करते समय इन बातों करके विशेष ध्यान
आपको नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2025 के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. उम्मीद की जा रही है कि जनरल कैटेगरी की कट ऑफ कक्षा सिक्स्थ के लिए 75 से 85 के बीच, वही नाइंथ के लिए 70 से 80 के बीच रह सकती है. अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ क्लास सिक्स्थ के लिए 70 से 80 वी क्लास नाइंथ के लिए 65 से 75 हो सकती है.रिजल्ट में यह सभी जरूरी जानकारियां जैसे छात्र का नाम- रोल नंबर- रजिस्ट्रेशन नंबर- पिता का नाम- माता का नाम- डेट ऑफ बर्थ- परीक्षा का साल- कुल अंक – प्रत्येक विषय में प्राप्त टोटल अंक ग्रेड यह डिवीजन परसेंटेज, पास या फैल की स्थिति रोल नंबर आदि. अगर आप भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है तो जल्द ही आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है.