School Holiday Update: आज से साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. आज विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, आज से ही उनकी सर्दी की छुट्टियां भी शुरू हो गई है. अब आने वाले 15 दिन वह पूरी मौज करने वाले हैं, आज की इस खबर में हम आपको इसी प्रकार की जरूरी अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले है.
सर्दी की छुट्टियों से जुड़ी बड़ी अपडेट
आज नए साल के मौके पर कई स्थानों पर ऑफिस वगैरा की बंद रहने वाले हैं. साल के पहले महीने यानी की जनवरी में 15 दिन तो स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों की मौज होने वाली है, क्योंकि यहां पर पहले से ही अवकाश घोषित किया गया है. चाहे देश के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या फिर हरियाणा या फिर अन्य राज्य सभी में ही सर्दी की छुट्टियों को लेकर कई दिन पहले ही ऐलान किया जा चुका है.
विद्यार्थी दिखाई दे रहे है काफी खुश
जनवरी 2025 में स्कूल जाने वाले विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. यूपी- दिल्ली- हरियाणा -हिमाचल प्रदेश जम्मू समेत कई राज्यों में इन दिनों कोल्ड वेव देखने को मिल रही है, इस वजह से अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में आप भी अपने घर में रहकर ठंड का मजा ले रहे होंगे. नए साल की शुरुआत के दौरान ही तापमान मे गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ठंड अगर ऐसे ही रही तो आने वाले दिनों में आपको विंटर वेकेशन बढ़ाने का भी बड़ा तोहफा मिल सकता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान(School Holiday Update )
जनवरी के शुरुआत के बीच उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में सभी स्कूल बंद रहने वाले है, कुछ राज्यों में तो सर्दी की छुट्टियों की शुरुआत आज से ही हुई है. जनवरी महीने में 15 दिन स्कूल बंद है. राजस्थान की बात की जाए तो यहां पर 5 जनवरी तक स्कूल बंद रहने वाले हैं. इसी प्रकार पंजाब में सर्दी की छुट्टियां खत्म हो चुकी है, मौसम को देखते हुए सरकार इसे आगे बढ़ने पर भी विचार विमर्श कर सकती है. विद्यार्थियों को हमेशा से ही छुट्टियों की खबरों का बेसब्री से इंतजार रहता है और वह इस बारे में गूगल पर भी लगातार सर्च करते रहते हैं.